विज्ञान अनसोल्व पेपर 2021
Science Unsolved Paper 2021
Set 1 (824 HX)
खण्ड-ख
5. (क) आवर्त सारणी में आवर्त के बायीं तरफ से दायीं तरफ चलने पर परमाणु क्रमांक
(i) बढ़ता है
(ii) घटता है
(iii) नियत रहता है
(iv) पहले बढ़ता है फिर घटता है
उत्तर - (i) बढ़ता है
(ख) निम्न कौन-सा यौगिक अम्लीय प्रकृति का है ?
(i) CH3CHO
(ii) CH3 – CH3
(iii) CH3COOH
(iv)CH4
उत्तर - (iii) CH3COOH
(ग) विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(i)
Na2CO3 . 10H2O
(ii)
CaOCl2
(iii)
NaOH
(iv) K2 CO3
उत्तर - (ii) CaOCl2
6. (क) निम्नलिखितकों का संरचना सूत्र लिखिए
(i) ब्यूटेनोन
(ii) 2-मेथिल प्रोपेनाल- 1
उत्तर-
(i)
(ii)
(ख) आधुनिक आवर्त नियम क्या है? आवर्त सारणी में कुल कितने आवर्त है?
उत्तर- आधुनिक आवर्त नियम : आधुनिक आवर्त नियम कहता है "तत्वों के रासायनिक एवं भौतिक गुण-धर्म उनके परमाणु संख्याओं के आवर्ती फलन होते हैं"।
आवर्त सारणी में क्षैतिज स्थिति में कुल 7 आवर्त हैं।
(ग) निम्न प्रत्येक यौगिक के दो उपयोग लिखिए
(i) बेकिंग सोडा
(ii) सोडियम हाइड्राक्साइड
उत्तर- (i) बेकिंग सोडा के उपयोग -
1. यह कोल्ड ड्रिंक तथा सोडावाटर बनाने में प्रयोग होता है।
2. यह बेकिंग पाउडर में प्रयोग होता है।
3. इसे कच्चे दूध में मिलाने पर दूध देर में फटता है।
4. आग बुझाने के यन्त्रों में प्रयोग होता है। 5. यह प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
6. औषधि के रूप में पेट की अम्लता (acidity) दूर करने में प्रयोग होता है।
(ii) सोडियम हाइड्राक्साइड के उपयोग -
(i) इसका उपयोग साबुन उद्योग में होता है।
(ii) इसका उपयोग रेयॉन बनाने में होता है।
(iii) इसका उपयोग प्रयोगशाला में अभिकारक के रूप में होता है।
(iv) इसे कागज़ तथा कपड़ा उद्योग में भी प्रयोग किया जाता है।
* केवल दो ही लिखना पर्याप्त है
7. (क) तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8, 1 है। आवर्त सारणी में तत्व A की आवर्त संख्या तथा वर्ग संख्या क्या होगी?
उत्तर - चूँकि तत्व के बाहरी चक्र में केवल 1 इलेक्ट्रॉन है अतः यह पहले वर्ग का अर्थात IA वर्ग का तत्व है। चूँकि विन्यास के आधार पर इसमें 4 कोश है अतः यह चतुर्थ आवर्त का तत्व है ।
(ख) निम्न रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित कीजिए:
8. (क) क्या होता है जबकि (केवल अभिक्रिया लिखिए ) -
(i) सोडियम कार्बोनेट एसिटिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है ?
उत्तर -
(ii) सोडियम हाइड्राक्साइड एसिटिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है?
(iii) सोडियम, एथिल एल्कोहल के साथ अभिक्रिया करता है?
(iv) ऐसिटिक अम्ल के साथ एथिल एल्कोहल अभिक्रिया करता है ?
(v) एथिल एल्कोहल सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ 443 K पर गर्म किया जाता है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें