UP Board Exam Hindi
पठित खण्ड काव्य के निर्धारित जिले
पठित खण्ड काव्य / रचनाकार / निर्धारित जिले
1. मुक्ति दूत (डॉ० राजेन्द्र मिश्र)
(1) आगरा, (2) बस्ती, (3) गाजीपुर (4) फतेहपुर, (5) बाराबंकी, (6) उन्नाव जिलों के लिए निर्धारित।
2. ज्योति जवाहर (श्री देवीप्रसाद शुक्ल 'राही')
(1) कानपुर, (2) प्रतापगढ़, (3) मिर्जापुर, (4) ललितपुर, (5) रामपुर, (6) गोंडा जिलों के लिए निर्धारित ।
3. अग्रपूजा (पं० रामबहोरी शुक्ल)
(1) इलाहाबाद (2) आजमगढ़, (3) मथुरा जिलों के लिए निर्धारित ।
4. मेवाड़ मुकुट (गंगारत्न पाण्डेय)
(1) बुलन्दशहर, (2) देवरिया, (3) बरेली, (4) सीतापुर, (5) सुल्तानपुर, (6) बहराइच जिलों हेतु निर्धारित।
5. जय सुभाष (विनोदचन्द्र पाण्डेय 'विनोद')
(1) लखनऊ, (2) सहारनपुर, (3) फैजाबाद, (4) बाँदा, (5) झाँसी, (6) हरदोई जिलों के लिए निर्धारित ।
6. मातृभूमि के लिए (डॉ० जयशंकर त्रिपाठी)
(1) गोरखपुर, (2) मुरादाबाद, (3) शाहजहाँपुर, (4) लखीमपुर, (5) मैनपुरी, (6) मुज़फ्फरनगर जिलों के लिए निर्धारित ।
7. कर्ण (केदारनाथ मिश्र 'प्रभात')
(1) अलीगढ़, (2) जौनपुर, (3) बलिया, (4) हमीरपुर, (5) एटा जिलों के लिए निर्धारित।
8. कर्मवीर भरत (लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक')
(1) मेरठ, (2) फर्रुखाबाद, (3) पीलीभीत, (4) रायबरेली जिलों के लिए निर्धारित ।
9. तुमुल (श्यामनारायण पाण्डेय)
(1) वाराणसी, (2) इटावा, (3) बिजनौर, (4) जालौन, (5) अल्मोड़ा, (6) बदायूँ (7) औरैया जिलों के लिए निर्धारित।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें