प्रश्न- विज्ञान क्या है ?
उत्तर- प्रयोग, निरीक्षण एवं निष्कर्ष पर आधारित क्रमबद्ध, सुव्यवस्थित एवं सुस्पष्ट विशेष ज्ञान को विज्ञान कहते हैं ।
प्रश्न- विज्ञान की प्रमुख शाखाओं का वर्णन करें । उत्तर- विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ निम्नलिखित हैं :
(i) भौतिकी (Physics) : विज्ञान की वह शाखा जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों, द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं तथा पदार्थ के भौतिक गुणों का अध्ययन किया जाता है, भौतिकी कहलाता है ।
(ii) रसायन शास्त्र (Chemistry ) : विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत पदार्थ की भौतिक अवस्था, उनके गुणों एवं उनके बीच होनेवाली अभिक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है, रसायन विज्ञान कहलाता है ।
(iii) जीव विज्ञान (Biology) : जीव विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जो जीव-जन्तुओं के आंतरिक एवं वाह्य भाग की पूर्ण जानकारी देती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें